7th Pay Commission : केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए एक बार फिर से बहुत बड़ी खुशखबरी दी है. उन्होंने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा कर दिया है जिससे उनके वेतन में एक बार फिर इजाफा हो जाएगा. जनवरी 2023 से जून तक का महंगाई भत्ता जुलाई के महीने में बढ़ेगा लेकिन इसमें कितनी तेजी आएगी इसके आंकड़े पहले ही आना शुरू हो जाएंगे. 31 मार्च को उसके नंबर भी आने वाले हैं.
जनवरी के महीने में इन आंकड़ों में 0.5 अंक की तेजी देखने को मिल रही है जिससे महंगाई भत्ते में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. सरकार ने 24 मार्च केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा किया है. सरकार ने इसमें बढ़ोतरी 4% की है. कर्मचारियों को इससे पहले महंगाई भत्ता 38 फ़ीसदी की दर से मिल रहा था. आपको बता दें डीए सीपीआई-आईडब्ल्यू इंडेक्स के आंकड़ों के हिसाब से दिया जाता है और जनवरी 2023 के आंकड़ों के नंबर आना शुरू हो गए हैं.

7th Pay Commission : जुलाई के महीने में भी होगी बढ़ोतरी
जनवरी 2023 से कर्मचारियों डीए 42 फ़ीसदी की दर को मिल रहा है लेकिन जुलाई के महीने में भी इसमें बढ़ोतरी होगी. आपको बता दें सीपीआई-आईडब्ल्यू इंडेक्स के आंकड़े जनवरी 2023 के लिए 132.8 अंक पर पहुंच गए हैं. जिससे जुलाई में आने वाले नंबरों में 1% की बढ़ोतरी हो गई है. यानी अब महंगाई भत्ता 43 फ़ीसदी पहुंच गया है. लेकिन फरवरी-मार्च और अन्य महीनों के आंकड़े आने के बाद ही यह तय किया जाएगा कि इसमें आखिरकार कितना इजाफा होगा.
31 मार्च को मार्च के महीने के आंकड़े आने वाले हैं जिससे यह पता चलेगा कि फरवरी का इंडेक्स कैसा रहता है. आपको बता दें यह आंकड़ा श्रम मंत्रालय की तरफ से जारी किया जाएगा और आगे की गणना भी इन्ही आकंड़ों के आधार पर की जाएगी. फिलहाल यह उम्मीद की जा रही है कि इंडेक्स के नंबरों में तेजी आने के आधार पर महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी भी तीन से चार फ़ीसदी हो सकती है.
Add Comment