Home » Quick News » 7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में होगा 120000 रुपये का इजाफा, मार्च में मिलेगा पैसा
Quick News

7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में होगा 120000 रुपये का इजाफा, मार्च में मिलेगा पैसा

7th Pay Commission : अगर केंद्रीय कर्मचारी का डीए बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं तो उनके लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी है. केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में 2 दिन के बाद एक बड़ा इजाफा होने वाला है. केंद्र सरकार लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को होली का उपहार देने जा रही है जिसमें उनके वेतन में 120000 रुपये की बढ़ोतरी होने वाली है. जानकारी के अनुसार सरकार महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 4 फ़ीसदी की बढ़ोतरी करने जा रही है.

महंगाई भत्ते में 4 फ़ीसदी की बढ़ोतरी होने के बाद कर्मचारियों की वेतन में एक बड़ा उछाल देखने को मिलेगा और साथ में उन्हें 42 फ़ीसदी की दर से महंगाई भत्ते का भी फायदा मिलेगा. आपको बता दें यह फायदा कर्मचारियों को जनवरी 2023 से ही मिलने लगेगा.

7th Pay Commission

7th Pay Commission : सैलरी में सालाना ₹120000 की बढ़ोतरी

अगर किसी कर्मचारी की सैलरी ₹30000 प्रति महीने है तो मासिक इजाफा सैलरी में 1200 रुपए का होगा और सालाना इजाफा ₹14400 का हो जाएगा. और अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 2.5 लाख रुपये प्रति महीने है तो उसकी सैलरी में सालाना ₹120000 की बढ़ोतरी हो जाएगी.

यह जानकारी एआईसीपीआई इंडेक्स से मिली है कि कर्मचारियों को बढ़े हुए डीए का फायदा एक जनवरी 2023 से मिलेगा. आपको बता दें इस समय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 38 फ़ीसदी की दर से मिल रहा था लेकिन अब सरकार ने इसमें 4% का इजाफा करके इसे 42% कर दिया है.

सरकार ने जुलाई 2022 में भी कर्मचारियों के डीए में 4 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की थी और अब दोबारा 4 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा करने से 42 फ़ीसदी की दर से कर्मचारियों को महंगाई भत्ता मिलेगा. महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में होने वाली इस बढ़ोतरी से केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को काफी फायदा मिलेगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें महंगाई भत्ता वह भत्ता है जिसे सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स को सरकार के द्वारा दिया जाता है. सरकार इसके जरिए अपने कर्मचारियों के रहने और खाने के स्तर को बेहतर बनाती है. जिस तरह से देश में महंगाई बढ़ती है उसी तरह से कर्मचारियों के खाने-पीने और रहने के स्तर को बढ़ाने के लिए इस भत्ते में इजाफा किया जाता है.