Home » Govt Scheme » राजस्थान के बाद अब यूपी सरकार ने किसानों के लिए दी बड़ी खुशखबरी
Govt Scheme

राजस्थान के बाद अब यूपी सरकार ने किसानों के लिए दी बड़ी खुशखबरी

राजस्थान राज्य की सरकार के बाद उत्तर प्रदेश की सरकार ने किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दे दी है. उत्तर प्रदेश के किसानों को अब बिजली का बिल नहीं देना होगा. यूपी सरकार ने किसानों के लिए 1 अप्रैल से मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया है और राज्य के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बाराबंकी में ग्राम पंचायत बसावा के राजकीय इंटर कॉलेज निंदूरा में जन चौपाल में इस बात की घोषणा की है.

उप मुख्यमंत्री ने इस बारे में कहा कि नलकूप से सिंचाई करने के लिए किसानों को अब मुफ्त बिजली मिलेगी और उन्हें बिजली का बिल भरने की चिंता करने की कोई भी जरूरत नहीं होगी. राज्य सरकार इसका भुगतान करेगी. सरकार के इस फैसले से किसानों को एक बड़ी मदद मिलेगी. आपको बता दें भाजपा सरकार ने लोक कल्याण संकल्प पत्र में किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने का वादा किया था.

यूपी सरकार

यूपी सरकार देगी पूरी साल में दो बार फ्री सिलेंडर

उप मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि योगी सरकार ने पूरी साल में दो बार फ्री सिलेंडर देने का भी फैसला लिया है. इस योजना के तहत दीपावली और होली जैसे त्योहारों पर लाभार्थियों को मुक्त रसोई गैस के सिलेंडर मिलेंगे. सरकार की तरफ से किसानों को दी जाने वाली धनराशि सीधे उनके खातों में पहुंच रही है. आपको बता दें महिलाओं को साल में दो बार फ्री गैस सिलेंडर देने का एलान योगी सरकार ने बजट 2023 में किया था.

आने वाले वित्तीय वर्ष में किसानों को निजी नलकूप से सिंचाई करने पर बिजली में पूरी छूट देने के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार ने 1500 करोड़ रुपये के बजट का इंतजाम किया है. जिसके अंतर्गत इस योजना की जल्दी ही शुरुआत होने जा रही है. उत्तर प्रदेश के किसानों को अब इस ऐलान के बाद खेती में सिंचाई के लिए व्यय होने वाली बिजली की चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है.

About the author

Durga Pratap Rathore

में एक हिंदी कंटेंट राइटर हूँ | में इस वेबसाइट पर Entertainment, Sarkari Yojana & News के बारे में सटीक जानकारी अपडेट करता हूँ |

Add Comment

Click here to post a comment