अक्षय कुमार आज हैं इंडस्ट्री के हाईएस्ट टैक्स पेयर, बताया क्यों करते हैं इतना काम

अक्षय कुमार बॉलीवुड इंडस्ट्री के ऐसे अभिनेता है जो लंबे समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री में सक्रिय है और आज भी उनके पास कई फिल्में है. भले ही काफी समय से अक्षय कुमार के फिल्मों का करियर ग्राफ नीचे जा रहा है, काफी समय से उनकी कोई भी फिल्म हिट नहीं हुई है लेकिन उसके बावजूद भी उनके पास काम की कोई भी कमी नहीं है. इस उम्र में वह अपनी फिटनेस के कारण भी लोगों के बीच लोकप्रिय हैं. उनकी फिटनेस और उनका रूटीन लोगों के लिए प्रेरणा है. इनके पास मुंबई में करोड़ों का घर है.

वह करोड़ों में कमाते हैं और ना ही जाने कितने उन्होंने डोनेशन दिए हैं. इसका आंकड़ा 125 करोड़ है. इसके बावजूद वह अभी भी फिल्मों में काम कर रहे हैं. अभी उनकी पांच फिल्में है जो पाइप लाइन में है. अक्षय कुमार से आज तक के खास कार्यक्रम सीधी बात में जितने भी सवाल किए गए उनके सभी जवाब उन्होंने सीधे-सीधे दिए. इस क्रम में जब उनसे पूछा गया कि वह फिल्म इंडस्ट्री के हाईएस्ट टैक्स पेयर हैं. तो इसका जवाब भी अक्षय कुमार ने सीधे-सीधे दिया.

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने दिया जवाब

अक्षय कुमार ने इन सभी बातों का जवाब देते हुए कहा, मुझे अच्छे से याद है कि मेरे पिता एक अकाउंटेंट थे. उससे पहले वह आर्मी में थे. जब हमें लोखंडवाला में घर लेना था तब हमने एक घर बुक किया था. तब हमने जाने कैसे-कैसे डेढ़ लाख रुपये दिए थे और बाकी का पैसा हमने लोन लिया था. उस समय जब मैं फिल्मों में आया तो मैंने यह सोचा कि अगर कहीं से मेरे पास अच्छी सी रकम आ जाए तो मैंने डैडी के साथ बैठकर उनसे कहा कि अगर हमारे पास 10 करोड़ आ जाए तो हमें कितना ब्याज मिलेगा. डैडी ने मुझे पूरा गणित समझाया और मैंने तभी से मन में ठान लिया कि मुझे इतना पैसा कमाना है.

मैंने अपनी पहली फिल्म की तो मेरी सैलरी ₹50 हजार रुपये थी. लगभग 10 साल तक मैंने फिल्मों के लिए 18 से 20 लाख रुपए चार्ज किये. इस तरह से 10 करोड़ कमाने में मुझे लगभग 12 साल लगे. जब मेरे पास 10 करोड हो गए तो मुझे शांति मिल गई. इसके बाद मैंने एक दिन सोचा कि 100 करोड़ कमाते हैं. इसके लिए मैंने बहुत मेहनत की लगातार काम करता रहा और मैंने 100 करोड़ भी कमा लिए. अब मेरा यह मानना है कि हमें हमेशा काम करते रहना चाहिए, कमाते रहना चाहिए और अपने करियर में हमेशा आगे ही बढ़ते रहना चाहिए.

2500-3000 करोड़ रुपये कमा लिए

उनसे पूछा गया कि हमने पूरा आंकड़ा देखा और यह पाया कि आपने अब तक 2500-3000 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और फोर्ब्स की हाईएस्ट पेड अभिनेताओं की लिस्ट में आपका नाम शामिल है. तो इतना पैसा कमाने के बाद क्या आपको और इच्छा होती है आप और पैसे कमा लें?

अक्षय कुमार ने कहा कि आपने इतना आंकड़ा तो निकाल लिया लेकिन आपने इस बारे में पता नहीं किया कि मैं कितना टैक्स भरता हूं. आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने 5 साल में 625 करोड़ रुपये का टैक्स दिया है. जीएसटी को मिलाकर 825 करोड़ रुपए का टैक्स उन्होंने भरा है. एक अकाउंटेंट का लड़का अपना इनकम टैक्स सही भर रहा है और मुझे यह बात बिल्कुल सही लगती है.

मेरे डैडी मुझे सिखा कर गए थे इनकम टैक्स वाले घर पर आ जाएं और यह बोले कि आपने कहीं माल आया हुआ है. सुकून से अपने परिवार के साथ सोना चाहता हूं परेशान नहीं करना चाहता. इसलिए मैं यह सोचता हूं कि अगर इनकम टैक्स वाली मेरे घर पर आ जाए तो वह नहीं देख सकते. और बाकी के पैसों की बात करें तो मैंने सारा पैसा बड़ी ईमानदारी से कमाया है. मुझे यह नहीं है कि मुझे सिर्फ अगर किसी को जरूरत होती है तो मैं दे देता हूं. मैं सिर्फ पैसे के पीछे नहीं भागता हूं. मैं अपने परिवार के साथ भी समय बताता हूं उन्हें घुमाने ले जाता हूं.

Leave a Comment