एलियंस को लेकर आए दिन कोई न कोई चौकाने वाले दावे किए जाते हैं. और अब हाल में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में सुनकर आपके लिए यकीन करना मुश्किल हो जाएगा. हाल ही में यह दावा किया गया है कि एक शहर में रोजाना एलियंस आते हैं. और ये दावा एक या दो व्यक्तियों ने नहीं बल्कि 6 हजार लोगों ने किया है. उन लोगों का दावा है कि वह एलियंस से मिलते रहते हैं.
आपने अनआईडेंटिफाई फ्लाइंग ऑब्जेक्ट (यूएफओ) और एलियंस को लेकर अक्सर कई दावे सुने होंगे. कुछ रिपोर्ट में यह दावा किया जाता है कि अमेरिका के रक्षा विभाग पेंटागन के पास एलियंस के बारे में सबूत हैं. लेकिन पेंटागन ने परग्रही जीवो को लेकर एक रिपोर्ट जारी की थी जिसमें उन्होंने एलियंस के ना होने के बारे में कहा था. कई सालों से अमेरिका पर एलियंस की जानकारी को छिपाने के आरोप भी लगते रहे हैं. लेकिन अब ब्रिटेन के एक शहर में एलियंस को लेकर चर्चाएं काफी तेज हो गई है. यहां कई हजार लोगों ने यूएफओ को देखने का दावा किया है.

20 सालों से चला आ रहा यह सिलसिला
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन शहर के स्कॉटलैंड के स्टर्लिंग में यह जगह स्थित है. यहां के लोगों का दावा है कि उन्होंने बोनीब्रिज के ऊपर आसमान में एक रहस्यमई एयरक्राफ्ट को देखा है और उन्होंने यह दावा किया है कि उन्होंने यूएफओ को बहुत करीब से देखा है. उनका कहना है कि यह सिलसिला लगभग 20 सालों से चला आ रहा है.
उन लोगों का यह दावा है कि वह आसमान में अक्सर क्रॉप सर्कल्स और कुछ अजीबोगरीब चीजें देखते रहते हैं. यह अफवाह है कि एलियंस लोगों का अपहरण कर लेते हैं. स्थानीय काउंसलर बिली बुचानन ने सरकार से इस बारे में मामले की जांच की मांग की है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहां साल 1992 से इस तरह के मामले लोगों के सामने आ रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक यहां जांच के लिए कई बार यूएफओ एक्सपर्ट्स आ चुके हैं. लेकिन आसमान में सैकड़ों बार देखी गई इन रहस्य्मयी चीजों के बारे में आज तक कोई भी नहीं बता पाया. इन सभी बातों के बारे में कितनी सच्चाई है अभी इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता.
कुछ कंपनियों ने यह कहा कि यहां के लोग एलियंस की किडनैपिंग का बहाना बनाते हैं और हफ़्तों और सालों तक गायब रहते हैं. कुछ लोगों ने ये दावा किया है कि उन पर हरे रंग के लोगों का प्रयोग किया गया है.