City Park Jaipur : भारत के मशहूर शहर जयपुर को पिंक सिटी के नाम से भी जाना जाता है और यह अपनी पारंपरिक तथा प्राकृतिक खूबसूरती के लिए देश भर से लेकर विदेश में भी लोकप्रिय है। राजस्थान के जयपुर शहर में प्रतिदिन कई पर्यटक निवास करने आते हैं क्योंकि यहां के पर्यटन स्थल ही काफी ज्यादा मशहूर है। राजस्थान की पारंपरिक झलक, मनोरम दृश्य तथा राजस्थानी रीति रिवाज आदि विशेषताओं से भरपूर इस शहर में एक सिटीपार्क भी है जो विदेशों के बड़े शहर लंदन तथा न्यूयॉर्क में मौजूद पार्कों एवं पर्यटन स्थलों से कई ज्यादा खूबसूरत है।

City Park Jaipur : इस खासियत की वजह से लोकप्रिय है जयपुर का सिटी पार्क
जयपुर सिटी पार्क शहर के मानसरोवर में स्थित है। यहां पर पहले कभी डंपिंग यार्ड हुआ करते थे लेकिन अब यहां पर सिटी पार्क बना दिया गया है जो कि अब ना कि सिर्फ पर्यटकों में बल्कि स्थानीय लोगों के लिए भी एक आकर्षक केंद्र बन चुका है। जयपुर का यह सिटी पार्क विजिटर्स के लिए सेल्फी प्वाइंट बन चुका है। जयपुर सिटी पार्क को प्राकृतिक रूप से काफी सुंदर बनाया गया है क्योंकि इसमें कई तरह के पेड़ पौधे और फूल लगाए गए हैं जिससे इस सिटी पार्क की खूबसूरती काफी ज्यादा बढ़ जाती है।

इसके अलावा एक्सरसाइज करने वालों के लिए 3 किलोमीटर लंबा जोगिंग ट्रैक बनाया गया है। जयपुर सिटी पार्क में बच्चों के लिए झूले भी बनाए गए हैं और सिर्फ बैठकर शांति से कुछ प्राकृतिक पलों को जीने के लिए बेंच भी बनाए गए हैं। यह पार्क स्थानीय तथा पर्यटकों के लिए एक बेहतरीन स्थान बन चुका है जहां पर वह अपने परिवार तथा दोस्तों के साथ खुशी के पल बिता सकते हैं।