Country’s Richest Woman : देश कि सबसे अमीर महिला ने व्यापार के क्षेत्र में सफलता के झंडे गाड़े हैं लेकिन अभी भी उनके अंदर क्रिएटिविटी का एक जज्बा बना हुआ है. रोशनी नार मल्होत्रा एक बहुत ही सफल व्यापारी होने के साथ-साथ शास्त्रीय संगीत में भी निपुण हैं. आपको बता दें उन्होंने स्नातक की पढ़ाई कम्युनिकेशन फील्ड में की है और उन्होंने रेडियो, टीवी और फिल्मों के बारे में भी बहुत कुछ पढ़ा लिखा है. रोशनी ने पिछले दिनों एक टीवी सीरीज बनाई थी जिसे लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था.
रोशनी शिव नादर और किरण नादर की बेटी है रौशनी अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं. आपको बता दें रोशनी के पिता शिव नादर ने एचसीएल टेक्नोलॉजी की स्थापना साल 1976 में की थी और रोशनी आज उस कंपनी की चेयर पर्सन है. आइए रोशनी के बारे में और विस्तार से जानते हैं.

Country’s Richest Woman : कैलॉग स्कूल आफ मैनेजमेंट से ली है एमबीए की डिग्री
रोशनी ने अपनी जिम्मेदारी को और अच्छे से निभाने के लिए कैलॉग स्कूल आफ मैनेजमेंट से एमबीए की डिग्री ली है. वह शिव नादर फाउंडेशन की ट्रस्टी हैं और उन्होंने कई स्कूल और कॉलेज भी बनवाये हैं. साल 2020 में फोर्ब्स द्वारा जारी की गई दुनिया के 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में रोशनी का नाम 55 वे स्थान पर था. आपको बता दें रोशनी नादर भारत की ऐसी पहली महिला हैं जिन्होंने जानी-मानी आईटी कंपनी को संभाला है.
रोशनी के कंधों पर एचसीएल कंपनी का भार था लेकिन उन्हें सिनेमा से भी काफी लगाव था. रोशनी एक वाइल्डलाइफ कंजर्वेशनिस्ट है. और उन्होंने इसी मुद्दे पर एक टीवी सीरीज एनिमल प्लेनेट नाम की टीवी सीरीज प्रोड्यूस की है. डिस्कवरी के लिए द नाम की टीवी सीरीज बनाई है. साल 2022 में चमगादड़ पर उन्होंने एक एपिसोड बनाया था जिसे नेशनल फिल्म अवार्ड भी मिल चुका है साथ ही उन्होंने बच्चों की भी एक हल्का नाम की फिल्म प्रोड्यूस की है.
रोशनी के पति शिखर मल्होत्रा है. वह एचसीएल हेल्थ के वाइस चेयरपर्सन है. साल 2009 में रोशनी और शिखर की शादी हुई थी. आपको बता दें रोशनी और शिखर के दो बेटे हैं जिनमें एक का नाम अरमान है और इसका जन्म साल 2013 में हुआ था. रोशनी और शिखर के दूसरे बेटे का नाम जहान है जिसका जन्म साल 2017 में हुआ था. इसके साथ-साथ रोशनी एमआईटी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग की डीन की सलाहकार परिषद् की भी सदस्य हैं. देश-विदेश में वह अब तक कई अवॉर्ड्स जीत चुकी हैं.
Add Comment