DA Hike : केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को जल्दी ही एक खुशखबरी मिलने जा रही है. सूत्रों के मुताबिक सरकार अगले सप्ताह तक केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और पेंशनर्स के महंगाई राहत में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है. कर्मचारी काफी लंबे समय से डीए में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे हैं. आपको बता दें होने वाली बढ़ोतरी जनवरी 2023 से लेकर जून 2023 के लिए अर्थात पहली छमाही के लिए होंगे. सरकार डीए बढ़ने का ऐलान करने के बाद जनवरी और फरवरी के एरियर को जोड़कर भुगतान कर सकती है. डीए में कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी इस बात की अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोत्तरी कर सकती है. अगर यह बात सही साबित होती है तो कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38% से बढ़कर 42% हो जाएगा. इस इजाफे के बाद कर्मचारियों के वेतन में भी जोरदार बढ़ोतरी होगी. आपको बता दें सरकार हर 6 महीने में कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी करती है और डीए कर्मचारियों के सैलेरी स्ट्रक्चर का एक हिस्सा होता है.

DA Hike : जितनी अधिक महंगाई डीए में उतनी ही ज्यादा बढ़ोतरी
सरकार महंगाई दर को देखते हुए कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी करती है. जितनी महंगाई अधिक होगी डीए में बढ़ोतरी उतनी ही ज्यादा होती है. अगर सरकार डीए और डीआर में बढ़ोतरी का निर्णय लेती है तो लगभग 63 लाख पेंशनर 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को इसका फायदा होगा.
उनके वेतन की बात करें तो यदि किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी ₹18000 है तो अभी मिल रहे महंगाई भत्ते 38 फ़ीसदी के हिसाब से उनका महंगाई भत्ता ₹6840 बनता है लेकिन अगर डीए 42% हो जाता है तो उनका डीए 7560 रुपये हो जाएगा. यदि किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी ₹56000 है तो 38 फ़ीसदी महंगाई भत्ते के हिसाब से उसका डीए ₹21280 का बनता है. और अगर महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी होती है तो उनका महंगाई भत्ता बढ़कर ₹23520 हो जाएगा.
महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी करने का नियम केंद्र सरकार द्वारा लिया जाता है और यह जनवरी की शुरुआत से जुलाई के महीने के अंत तक के लिए होता है. लेकिन पिछले कुछ वर्षों में इसमें देरी हुई है. सरकार ने पिछली छमाही में भी कर्मचारियों के डीए में 4% की बढ़ोतरी की थी जिससे उनका डीए 34% से 38% हो गया था.
Add Comment