DA Hike : केंद्र के कर्मचारियों के लिए बड़ी ही अच्छी खबर सामने आ रही है. कर्मचारी काफी लंबे समय से डीए का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब आपको बता दें मोदी की कैबिनेट में महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी को मंजूरी मिल गई है और यह बढ़ोतरी जल्दी ही कर्मचारियों की वेतन में जुड़कर उन्हें मिलने वाली है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है. मार्च के महीने के वेतन में इसका भुगतान किया जाना है. शुक्रवार की शाम हुई मोदी की कैबिनेट में इस फैसले पर सबकी सहमति बन गई है. जिससे अब कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38% से बढ़कर 42% हो गया है.

DA Hike : सीपीआई-आईडब्ल्यू इंडेक्स के आंकड़ों के हिसाब से बढ़ाया जाता है महंगाई भत्ता
आपको बता दें महंगाई भत्ता सीपीआई-आईडब्ल्यू इंडेक्स के आंकड़ों के हिसाब से बढ़ाया जाता है. साल 2022 दिसंबर में इन आंकड़ों में महंगाई भत्ते में 4.23 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी जिसे सरकार ने इसे राउंड फिगर में बढ़ाकर 4% कर दिया है. पिछले 6 महीने अर्थात जुलाई से लेकर दिसंबर में सीपीआई आई डब्ल्यू इंडेक्स के आंकड़ों में 4.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी. जिससे इसमें 4% का इजाफा हुआ है. जनवरी महीने से पहले महंगाई भत्ते का भुगतान 38 फ़ीसदी के हिसाब से होता था लेकिन अब इसका भुगतान 42 फ़ीसदी कर दिया गया है.
आपको बता दें केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत दिया जाता है. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर श्रम मंत्रालय इसकी कैलकुलेशन करता है. महंगाई भत्ता हर 6 महीने में रिवाइज किया जाता है लेकिन कुछ समय से इसमें देरी हो रही है. इस बार की गई 4% की बढ़ोतरी जनवरी 2023 से जून तक के लिए लागू होगी. आपको बता दें इससे पहले जुलाई के महीने में भी 4% महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गई थी.
कर्मचारियों के वेतन की बात करें तो बेसिक सैलेरी 18000 पर अतिरिक्त महंगाई भत्ता ₹720 दिया जाएगा और कर्मचारियों को जनवरी और फरवरी का बकाया एरियर भी इसी महीने के महंगाई भत्ते में जोड़ कर दिया जाएगा. तो जल्दी ही कर्मचारियों के वेतन में एक बड़ा उछाल आने वाला है.
Add Comment