DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों के डीए को लेकर आयी बड़ी खुशखबरी

DA Hike : कर्मचारियों के लंबे इंतजार के बाद महंगाई भत्ते को लेकर एक बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है. केंद्र सरकार महंगाई भत्ते को हरी झंडी देने वाली है. मोदी की कैबिनेट में इसमें 4% इजाफे को मंजूरी मिलेगी. जिसका भुगतान मार्च के वेतन में कर दिया जाएगा. शुक्रवार की शाम को कैबिनेट की बैठक होनी है. सीपीआई-आईडब्ल्यू इंडेक्स के आंकड़ों के हिसाब से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जाती है. साल 2022 में दिसंबर तक महंगाई भत्ते में 4.23% की बढ़ोतरी हुई थी लेकिन इसमें राउंड फिगर में इजाफा किया जाता है इसलिए इसे 4% किया गया है.

शुक्रवार को मोदी सरकार ने कैबिनेट की एक मीटिंग बुलाई है जिसमें महंगाई भत्ते को मंजूरी दी जानी है. महंगाई भत्ते में जो बढ़ोतरी की जाएगी वह जनवरी 2023 से लागू होगी. पिछले 6 महीने यानी जुलाई 2022 से दिसंबर 2022 के बीच महंगाई भत्ता 4.4 फ़ीसदी बढ़ा था जिसमें 4% का इजाफा हुआ था. जनवरी से पहले तक महंगाई भत्ते का भुगतान 38 फ़ीसदी की दर से हो रहा था. आपको बता दें महंगाई भत्ता साल में दो बार बढ़ाया जाता है.

DA Hike

DA Hike : सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के अंतर्गत मिलता है डीए

केंद्रीय कर्मचारियों को जो डीए मिलता है वह सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के अंतर्गत मिलता है. सीपीआई-आईडब्ल्यू के आंकड़ों के आधार पर श्रम मंत्रालय कैलकुलेशन करता है कि महंगाई कितने अनुपात में बड़ी है और उसी अनुपात में महंगाई भत्ता दिया जाता है. इससे पहले जुलाई में भी 4% महंगाई भत्ते में इजाफा किया गया था.

बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान मार्च के महीने में होना है लेकिन इसमें 2 महीने जनवरी और फरवरी का एरियर जोड़कर इसका भुगतान किया जाएगा. महंगाई भत्ते का भुगतान अलग-अलग पे बैंड पर अलग अलग हो सकता है. अगर ₹18000 के वेतन पर इसकी गणना की जाए तो अब पहले से ₹720 ज्यादा मिलेंगे. जनवरी और फरवरी के एरियर को जोड़कर 1440 रुपये मिलेंगे.

सीपीआई-आईडब्ल्यू इंडेक्स के आंकड़े जनवरी 2023 के लिए 28 फरवरी को जारी किए गए थे. उस समय आंकड़ों में 0.5 अंक की तेजी आई और इंडेक्स का नंबर 132.8 पर पहुंच गया. यानी जून 2023 के लिए होने वाले महंगाई भत्ते का इजाफा भी साफ होना शुरू हो गया है. महंगाई भत्ता और महंगाई राहत का 1% बढ़ गया है. जिसका अर्थ है कि जुलाई में आने वाले महंगाई भत्ता 43.08% पर पहुंच गया है. हालांकि अभी 5 महीना के आंकड़ों के नंबर आने बाकी है जिसके बाद ही यह तय किया जाएगा कि महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में कितनी बढ़ोतरी होगी.

Leave a Comment