Home » Quick News » DA Hike : सातवें वेतन आयोग के तहत डीए में हाइक लगने की 15 मार्च को मिलेगी अच्छी खबर
Quick News

DA Hike : सातवें वेतन आयोग के तहत डीए में हाइक लगने की 15 मार्च को मिलेगी अच्छी खबर

DA Hike : अब केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए एक खुशखबरी मिलने वाली है. इस खबर के बारे में जानकर यह बेहद खुश हो जाएंगे. जैसा कि आपको पता है इस बार होली के त्योहार पर केंद्र सरकार की ओर से किसी भी कर्मचारी और पेंशनर को कोई भी तोहफा नहीं दिया गया है जिसके कारण कर्मचारी और पेंशनर उदास हो गए हैं लेकिन अब ऐसा बताया जा रहा है कि इन लोगों पर जल्दी ही माता लक्ष्मी की कृपा होने वाली है.

सरकार ने “महंगाई भत्ता और महंगाई राहत” में चार फीसदी की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है और इसी कारण केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 38 से बढ़कर 42 फीसदी हो जाएगा. यह बात सच है कि अभी सरकार ने इसका ऐलान नहीं किया है लेकिन जल्दी यह ऐलान सामने आने वाला है.

ऐसा बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में कैबिनेट की मीटिंग रखी जाएगी और इस बैठक के दौरान केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए खुशखबरी लाने वाली है. इस बैठक में प्रधानमंत्री डीए और डीआर बढ़ने की खुशखबरी दे सकते हैं. इससे पहले 1 मार्च को कैबिनेट में इस बात की सहमति दी गई थी लेकिन अभी इसका कोई ऐलान नहीं किया गया है.

DA Hike

DA Hike : कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनर्स की पेंशन में बढ़ोतरी

जैसे ही बढ़ोतरी का ऐलान हो जाएगा वित्त मंत्रालय इसका नोटिफिकेशन दे देगा और जैसे ही नोटिफिकेशन जारी होगा वैसे ही कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनर्स की पेंशन में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. इस ऐलान के बाद मार्च की सैलरी का भुगतान भी नई महंगाई भत्ते और महंगाई राहत के साथ किया जाने वाला है. ऐसा बताया जा रहा है कि “महंगाई भत्ता और महंगाई राहत” 1 जनवरी 2023 से लागू किया जाएगा.

इस समय केंद्रीय कर्मचारियों को 38 फ़ीसदी के हिसाब से डीए का दिया जा रहा है और अब उसमें 4 फ़ीसदी बढ़ोतरी होने वाली है जिसके कारण यह बढ़कर 42 फ़ीसदी हो जाएगा. इस हिसाब से 18000 की सैलरी वाले कर्मचारियों का सालाना महंगाई भत्ता बढ़कर 90720 होने वाला है और महंगाई भत्ते के बारे में बताये तो सैलरी में हर महीने ₹720 और सालाना ₹8640 की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. वहीं दूसरी तरफ जिन कर्मचारियों को ₹56900 प्रतिमाह सैलरी मिलती है उनकी सैलरी में ₹2200 की बढ़ोतरी की जाएगी इस हिसाब से यह सालाना ₹27312 की बढ़ोतरी होगी.

इस खबर के मिलने के बाद अब सभी कर्मचारी इस ऐलान का बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस एलान से केंद्र के 65 लाख कर्मचारियों और 48 लाख पेंशनर्स को बहुत ज्यादा फायदा मिलने वाला है. ऐसा बताया जा रहा है कि 1 जुलाई 2023 के बाद फिर एक बार केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी की जाने वाली है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि “महंगाई भत्ता और महंगाई राहत” में बढ़ोतरी का ऐलान AICPI के आंकड़े के आधार पर किया जाता है और यह श्रम मंत्रालय की ओर से जारी होता है. इसी ACIPI-IW की कैलकुलेशन के हिसाब से कर्मचारियों को भत्ता प्रदान किया जाएगा. इस डीए में हर 6 महीने में रिवीजन किया जाता है. जनवरी के महंगाई भत्ते का ऐलान मार्च में होली से पहले और जुलाई महंगाई भत्ते का ऐलान दिवाली से पहले सितंबर-अक्टूबर में किया जाता है.

पिछले साल की बात की जाए तो जुलाई मंहगाई भत्ते का ऐलान 28 सितंबर 2022 को दिवाली से पहले किया गया था और यह लागू 1 जुलाई 2022 से हुआ था और उस समय भी इसमें 4 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली थी और इस बार भी 4 पीस भी बढ़ोतरी की जाने वाली है.