Express Train : जब लंबे सफर की बात हो तो लोग ट्रेन के द्वारा सफर करना पसंद करते हैं. ट्रेन के द्वारा सफर करने की एक वजह यह है कि ट्रेन में आराम से बैठ सकते हैं, घूम सकते हैं, चल-फिर सकते हैं और खा पी भी सकते हैं. ट्रेन में सीटें बहुत आरामदायक होती हैं और उसमें झटके भी नहीं लगते. ट्रेन में ट्रैफिक की समस्या नहीं होती है जिससे उन्हें जगह-जगह रुकना पड़ेगा, या घंटों ट्रैफिक खुलने का इंतज़ार करना पड़े. लेकिन आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसी ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं जो नाम से तो एक्सप्रेस है लेकिन वह हर दूसरे स्टेशन पर जाकर रुक जाती है. सवारियों को उतारते और चढ़ाते हुए चलती है.
जिस ट्रेन के बारे में हम बात कर रहे हैं उसका नाम हावड़ा-अमृतसर मेल है. यह ट्रेन पश्चिम बंगाल और पंजाब के बीच चलती है. हावड़ा से अमृतसर की दूरी 2005 किलोमीटर को तय करने में यह करीब 37 घंटे का समय लेती है. यह ट्रेन पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, यूपी और हरियाणा होते हुए पंजाब पहुंचती है. हावड़ा-अमृतसर मेल देश के पश्चिमी भाग को पूर्वी भाग से जोड़ने का काम करती है.

Express Train : यह है ट्रैन का समय
आपको बता दें यह ट्रेन हावड़ा स्टेशन से शाम को 7:15 पर चलती है और तीसरे दिन सुबह 8:40 पर अमृतसर पहुंचती है. अमृतसर से यह ट्रेन शाम 6:25 पर चलती है और तीसरे दिन सुबह 7:30 पर हावड़ा स्टेशन पहुंचती है.
अगर इस ट्रेन के किराए की बात करें तो स्लीपर क्लास का किराया ₹735 है, थर्ड एसी का किराया 1950 रुपए, सेकंड एसी का ₹2835 और फर्स्ट क्लास एसी का किराया ₹4835 है.
कहने को यह ट्रेन एक एक्सप्रेस ट्रेन है लेकिन यह 10-20 या 50 नहीं पूरे 111 रेलवे स्टेशनों पर रुकते हुए पहुंचती है. इसलिए यह कह सकते हैं कि यह एक्सप्रेस ट्रेन हर बड़े कस्बे और नगर में रुकते हुए जाती है. दूसरी ओर भारत के सबसे लंबे सफर पर चलने वाली ट्रेन विवेक एक्सप्रेस डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी 9 राज्यों को पार करते हुए 4234 किलोमीटर का सफर तय करती है. लेकिन लंबे सफर पर भी इस ट्रेन के स्टॉपेज की संख्या 59 है.
Add Comment