शादी से पहले गौतम अडानी की पत्नी करती थी यह जॉब

गौतम अडानी कुछ दिनों पहले तक विश्व के सबसे तीसरी अमीर व्यक्ति रहे हैं. उनकी पर्सनल लाइफ लाइमलाइट में बहुत कम रहती है. गौतम अडानी अपनी पत्नी को अपने जीवन और अपना अर्धस्तम्भ बताते हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि उनकी तरक्की के लिए उनकी पत्नी ने अपना करियर दांव पर लगा दिया था. अपनी शादी को लेकर भी उन्होंने बातें की थी और कहा था कि जब वह शादी के लिए पहली बार अपनी पत्नी से मिले थे तो वह बहुत चुप थे. आज के इस लेख में हम आपको गौतम अडानी की पत्नी के बारे में कुछ बातें बताने जा रहे हैं.

गौतम अडानी की पत्नी का नाम प्रीति अडानी है और वह पेशे से एक डॉक्टर थी. गौतम अडानी और प्रीति की अरेंज मैरिज से शादी के बंधन में बंधे. दोनों के परिवार के बड़ों ने दोनों की शादी तय की थी. प्रीति के बारे में बात करें तो वह मुंबई में जन्मी है लेकिन इसके बाद वह अहमदाबाद आ गई थी. कुछ समय के लिए वह अपने परिवार के साथ अमेरिका में भी रह चुकी हैं.

गौतम अडानी

1996 में वह अडानी फाउंडेशन से जुड़ गयीं

प्रीति पढ़ाई लिखाई में काफी अच्छी थी. उन्होंने गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज हॉस्पिटल, अहमदाबाद में डॉक्टरी की पढ़ाई की. अपने परिवार के लिए प्रीति ने अपना प्रोफेशन छोड़ दिया और शादी होने के बाद साल 1996 में वह अडानी फाउंडेशन से जुड़ गयीं और इस फाउंडेशन की चेयर पर्सन बन गई. इस फाउंडेशन के विकास और विस्तार में उन्होंने एक बहुत बड़ी भूमिका निभाई. अपनी पहली मुलाकात के लिए गौतम अडानी ने बताया था कि वह बहुत शर्मीले स्वभाव के थे. उन्होंने बताया कि वह एक डॉक्टर और मैं एक अनपढ़ आदमी तो प्राकृतिक रूप से एक मिसमैच तो हम दोनों के बीच था ही.

अपने करियर को छोड़ने का प्रीति अडानी को कोई भी मलाल नहीं है. अपने पति के 60वें जन्मदिन पर उन्होंने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था 36 साल से भी ज्यादा का समय हो गया. मैंने अपने करियर को अलग रखकर गौतम के साथ एक नया सफर शुरू किया. आज मैं जब पीछे की तरफ देखती हूं तो मुझे बहुत ही सम्मान और गर्व महसूस होता है. एक साक्षात्कार में प्रीति अडानी ने बताया था कि वह जब भी निराश होती हैं उनके पति गौतम उन्हें हौसला देते हैं और उस समस्या से निकलने के लिए एक बहुत अच्छा सुझाव देते हैं. उन्हें सोचा डेंटिस्ट बनकर वह कुछ लोगों की सेवा ही कर पाएंगी लेकिन जब फाउंडेशन से जुड़ेंगी तो लाखों लोगों की सेवा कर पाएंगी. यह सोचकर उन्होंने अपना करियर छोड़ दिया.

गौतम अडानी के साम्राज्य को खड़ा करने में उनकी पत्नी ने दिया साथ

गौतम अडानी के साम्राज्य को इतना फैलाने और खड़ा करने में उनकी पत्नी ने उनका बहुत साथ दिया है. गौतम का कहना है कि प्रीति जी मेरा बहुत बड़ा सपोर्ट है. वह मेरे परिवार, बच्चों, पोते-पोती को संभाल रही हैं और इस फाउंडेशन का भी काम संभाल रही है. अपने डॉक्टर के प्रोफेशन को छोड़ कर उन्होंने मेरा खूब साथ दिया. परिवार को संभाला, बच्चों को बड़ा किया और जब वह बड़े हुए तो फाउंडेशन को भी संभाला.

अपनी पत्नी की तारीफ में गौतम ने आगे कहा कि मैं अंदर से बहुत संतुष्ट है के प्रीति फाउंडेशन के लिए सबसे ज्यादा काम कर रही हैं. वह इस फाउंडेशन को रोजाना 7 से 8 घंटे देती हैं और उनकी निगरानी में इसका काफी ज्यादा विकास हुआ है. गौतम ने बताया कि वह हफ्ते के 3 दिन अहमदाबाद से बाहर रहते हैं और जब 4 दिन शहर में होते हैं तो ऑफिस देर से जाते हैं जिससे कि वह परिवार को अपना समय दे पाए. उन्होंने बताया कि मैं जब भी रात को घर आता हूं तो प्रीति के साथ 8 -10 राउंड कार्ड और रमी खेलता हूं और ज्यादातर वही जीतती है.

सालाना 32 लाख लोगों की मदद

जब इस फाउंडेशन की स्थापना हुई थी इसमें सिर्फ दो ही कर्मचारी थे लेकिन आज फाउंडेशन की तरफ से यह दावा किया जाता है कि यह फाउंडेशन पूरे भारत में सालाना 32 लाख लोगों की मदद करता है और इस सबमे प्रीति का एक बहुत बड़ा हाथ है. ये फाउंडेशन 4 क्षेत्रो में काम करता है सामुदायिक स्वास्थ्य, सतत आजीविका विकास, बुनियादी ढांचे का विकास और शिक्षा.

प्रीति अपना ज्यादातर समय फाउंडेशन को देती हैं लेकिन अपने खाली समय में उन्हें किताबें पढ़ने का भी बहुत शौक है. वह नई तकनीकों के बारे में जानकारी हासिल करती रहती हैं. उनका कहना है कि स्टार्ट अप्स उन्हें नए-नए विचार और प्रेरणा देते हैं. इसके अलावा उनको बागवानी का भी काफी शौक है.

Leave a Comment