Home » Govt Scheme » सीनियर सिटीजन की सेविंग स्कीम पर सरकार बढ़ा सकती है ब्याज दर
Govt Scheme

सीनियर सिटीजन की सेविंग स्कीम पर सरकार बढ़ा सकती है ब्याज दर

रिटायरमेंट के लिए सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (एससीएसएस) को एक बहुत ही अच्छा विकल्प माना जाता है. इस योजना में निवेश करने पर टैक्स छूट के साथ-साथ ब्याज का लाभ भी मिलता है. एससीएसएस में कोई भी 60 साल का नागरिक निवेश कर सकता है. रिटायरमेंट के 1 महीने के अंदर भी आप 55 से 60 साल की उम्र तक इस योजना में निवेश कर सकते हैं. आपको बता दें इस योजना में ब्याज दर तिमाही आधार पर दिया जाता है. अब सरकार इस योजना में निवेश करने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दे सकती है. ऐसा कहा जा रहा है कि इस महीने के अंत तक केंद्र सरकार इसकी ब्याज दरों में कुछ बदलाव कर सकती है. लेकिन कुछ रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि अभी वरिष्ठ नागरिकों को इसके लिए और इंतजार करना पड़ सकता है.

आप इस योजना में अपना खाता खोलना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस या किसी ऑथोराइज्ड बैंक में अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं. आपको बता दें एससीएसएस में कम से कम 1000 रुपये से बचत खाता खोला जा सकता है और अधिकतम निवेश की सीमा किस में 1500000 रुपए थी जिसे आम बजट 2023 के दौरान बढ़ाकर ₹3000000 कर दिया गया है.

सीनियर सिटीजन

सीनियर सिटीजन सेविंग योजना की ब्याज दर धीमी गति से बढ़ रही

विनीत खंडारे जोकि माय फंड बाजार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ और संस्थापक है के अनुसार एससीएसएस की ब्याज दरों में संशोधन की कोई संभावना नहीं है, लेकिन यह उम्मीद की जा रही है कि सरकार कम अवधि की छोटी बचत योजनाओं पर जी सेक यील्ड में तेजी की वजह से ब्याज दरें बढ़ा सकती है. हालांकि ब्याज दरों में संशोधन हाल ही में किया गया था इसलिए उम्मीद नहीं है. लेकिन पिछले कुछ दिनों में नीतिगत दरों में एक बड़ी वृद्धि देखी गई है और सीनियर सिटीजन सेविंग योजना पर जो ब्याज दरें दी जाती हैं वह धीमी गति से बढ़ रही हैं.

आयकर की धारा 80 सी के तहत इस योजना में 1.5 लाख रुपये तक का निवेश टैक्स छूट के दायरे में आता है.इसका मैच्योरिटी पीरियड 5 साल का है. हालांकि बाद में इस निवेश को और 3 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है. इस योजना में प्रति ₹10000 के निवेश पर ₹200 का तिमाही रिटर्न मिलता है. अर्थात 5 साल की स्कीम में आपको कोई ₹4000 का कुल रिटर्न मिलता है. मान ले अगर आप इसमें ₹20000 का निवेश करते हैं तो आपको तिमाही ₹400 का रिटर्न मिलेगा और इस हिसाब से 5 साल का आपका कुल रिटर्न ₹8000 हो जाएगा.