Huge Metal Ball On The Beach : बीच पर मिली विशाल धातु का गेंद की जब हुई जांच तो उठा बड़े राज से पर्दा

Huge Metal Ball On The Beach : पृथ्वी पर अजीब और गरीब घटनाओं का होते रहना कोई नई बात नहीं है. कई बार कुछ ऐसी चीजें होती हैं जो रहस्यों से भरी हुई होती हैं और उस रहस्य को सुलझा पाना लोगों के लिए एक चुनौती बन जाता है. जापान के लोगों के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. जापानी लोग भी हैरान हो गए जब समुंदर के किनारे पर एक विशाल धातु का गेंद मिला जो पहले कभी किसी ने नहीं देखा था. उसको देखकर हर कोई डर गया. क्योंकि वह जिस जगह था वह एक बड़ा पर्यटन स्थल था. अगर उसके कारण कोई घटना घटित होती है तो वह एक विकराल रूप ले सकती थी. आइए जानते हैं वह क्या है?

यह मामला जापान के हमामात्सू शहर के एन्शु बीच का है. यहां पर समुंदर के किनारे एक बड़ी गेंद लोगों को नजर आई जिसे देखकर लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई. इसका एक वीडियो ट्विटर के एक अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो में धातु के इस विशाल गोले को देख कर लोग दंग रह गए. जैसे ही सूचना मिली बम निरोधक दस्ता भी वहां पहुंच गया और अपनी जांच पड़ताल उन्होंने शुरू कर दी. एहतियात बरतने के लिए पूरे बीच को खाली करा दिया गया. ट्विटर अकाउंट द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को 70.9 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

Huge Metal Ball On The Beach

Huge Metal Ball On The Beach : धातु के गोले को सबसे पहले एक महिला ने देखा

इस विशाल धातु के गोले को सबसे पहले एक महिला ने देखा था. इसकी सूचना जैसे ही अधिकारियों को मिली उन्होंने इस गोले के 200 मीटर के दायरे में लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया. कई लोगों ने इस विशाल गोले एलियंस से भी जोड़कर देखा.

करीब से देखने पर यह अंदाजा लगाया गया कि इसका आकार 1.5 मीटर था. इसके दोनों किनारों पर हुक्स भी लगे हुए थे. यह भी आशंका जताई गई के यह चीज द्वितीय विश्व युद्ध के वक्त का कोई बम होगा लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई. एक्स-रे के द्वारा पता चला कि यह गेंद अंदर से खोखली थी तो उसके विस्फोटक होने की आशंका भी समाप्त हो गई. लेकिन इस बात की जांच पड़ताल अभी भी जारी है कि आखिर वह बीच पर कैसे पहुंचा.

यूजर्स ने इस गेंद को मूरिंग बोया कहा है जो कि एक भारी वजन होता है उसके तल से जुड़ा होता है और वह एक लंगर की तरह काम करता है और गोला पानी पर तैरता रहता है. जापान में पाए जाने वाले इस धातु के गोले की तुलना उसके भौतिक स्वरूप की वजह से लोगों ने मूरिंग बोया से की है.

Leave a Comment