Home » Indian Railway News » Indian Railway : भारत के इन रेलवे स्टेशनों का नाम लेने में लोगों को आती है शर्म
Indian Railway News

Indian Railway : भारत के इन रेलवे स्टेशनों का नाम लेने में लोगों को आती है शर्म

Indian Railway : भारतीय रेलवे नेटवर्क पूरी दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है. भारत में अनुमानित रेलवे स्टेशन की कुल संख्या 7000 से 8500 के बीच है. भारत के कुछ ऐसे रेलवे स्टेशन है जिनका नाम इतिहास में दर्ज है लेकिन कुछ ऐसे अजीब भी हैं जिनका नाम सुनकर या पढ़कर आपको हंसी आ जाएगी. हाल ही में एक ट्विटर अकाउंट पर भारत के कुछ अजीबो गरीब रेलवे स्टेशनों के नाम पूछे गए. इस ट्वीट के रिप्लाई में कई इंटरनेट यूजर्स ने अपनी जान पहचान के कुछ स्टेशनों के नाम बताएं जिसे सुनकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. आइए जानते हैं कुछ ऐसे रेलवे स्टेशनों के नाम.

फफूंद रेलवे स्टेशन

फफूंद रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश राज्य के औरैया जिले में है और इसका कोड पीएचडी है. यह ए श्रेणी का स्टेशन है और औरैया जिले और दिबियापुर जिले में काम करता है. यह रेलवे स्टेशन ब्रिटिश शासन के समय बनाया गया था. यहां 5 ट्रैक और चार प्लेटफार्म है. यह रेलवे स्टेशन इलाहाबाद रेलवे डिवीजन के कानपुर-दिल्ली खंड पर मुख्य सेवारत स्टेशन में से एक है.

Indian Railway

टिटवाला रेलवे स्टेशन

ये रेलवे स्टेशन मुंबई का सेंट्रल लाइन स्टेशन है. यह कल्याण और कसाना के बीच के रास्ते में स्थित है. इस रेलवे स्टेशन का पिछला पड़ाव अंबिवली और अगला पड़ाव खडावली है. इस रेलवे स्टेशन की स्थापना 23 अप्रैल 1926 को ब्रिटिश शासन के समय हुई थी इसलिए यह कहा जा सकता है कि ये स्टेशन आजादी से पहले का है.

हलकट्टा रेलवे स्टेशन

ये रेलवे स्टेशन कर्नाटक राज्य में बना हुआ है. यह रेलवे स्टेशन कर्नाटक के वाडी शहर में सेवालाल नगर के आसपास मौजूद है. इस रेलवे स्टेशन से रोजाना कई सारी ट्रेनें गुजरती हैं और यह इलाका हरे-भरे जंगलों से भरा हुआ है. यहां लोग आना जाना काफी पसंद करते हैं.

कामागाटा मारू बज बज रेलवे स्टेशन

ये रेलवे स्टेशन कोलकाता उपनगरीय रेलवे स्टेशन के बज बज शाखा लाइन पर है. यह रेलवे स्टेशन पूर्वी रेलवे क्षेत्र के सियालदह रेलवे डिवीजन के अधिकार में आता है. यह पश्चिम बंगाल में दक्षिण 24 परगना जिले में बज के स्थानीय क्षेत्र में काम करता है.

इन अजीबोगरीब रेलवे स्टेशनों के बारे में जानकर आपको कैसा लगा कमेंट में हमें बताएं.

About the author

Durga Pratap Rathore

में एक हिंदी कंटेंट राइटर हूँ | में इस वेबसाइट पर Entertainment, Sarkari Yojana & News के बारे में सटीक जानकारी अपडेट करता हूँ |

Add Comment

Click here to post a comment