Indian Railway : देश की ये ट्रेन बिना रुके करती है 528 किलोमीटर का सफर

Indian Railway : आप सभी ने कभी ना कभी तो ट्रेन में सफर किया ही होगा. लेकिन क्या आपने कभी एक ऐसी ट्रेन के बारे में सुना है जो बिना रुके 528 किलोमीटर चलती है. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना एक ऐसी ट्रेन है जो लगातार 7 घंटे चलती है और कहीं भी नहीं रुकती. आज के इस लेख में हम आपको उसी ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं. यह ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस से भी तेज चलती है और एक बार शुरू हो जाए 528 किलोमीटर का सफर बिना रुके तय करती है. आइए जानते हैं वह ट्रेन कौन सी है.

जिस ट्रेन की हम बात कर रहे हैं उसका नाम त्रिवेंद्रम-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस है. यह ट्रेन दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से चलना शुरू करती है और केरल के त्रिवेंद्रम तक जाती है. यह ट्रेन 42 घंटे में अपना सफर पूरा करती है और 2845 किलोमीटर की दूरी तय करने में यह आधा दर्जन राज्यों से होकर गुजरती है. लेकिन इस दौरान यह ट्रेन बहुत कम स्टेशनों पर ही रूकती है.

Indian Railway

Indian Railway : कोटा से वडोदरा तक नॉनस्टॉप

आपको बता दें राजस्थान के कोटा से ये ट्रेन गुजरात के वडोदरा तक नॉनस्टॉप सुपर स्पीड में भागते हुए 528 किलोमीटर की दूरी को तय करती है. इस दूरी को तय करने में लगभग 6 घंटे 50 मिनट लगते हैं. इतने समय तक यह ट्रेन बिना रुके चलती है और यह भारत की ऐसी इकलौती ट्रेन है.

यह ट्रेन उत्तर रेलवे के अंतर्गत आती है. 3 जुलाई 1993 को इस ट्रेन की शुरुआत हुई थी. यह रेलगाड़ी सप्ताह में सिर्फ 3 दिन ही चलती है. दिल्ली से यह रविवार, मंगलवार और बुधवार को चलती है और त्रिवेंद्रम से मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को चलती है. अपने सफर में यह केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली जैसे राज्यों को कवर करती है.

त्रिवेंद्रम निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस में कुल 21 कोच हैं. इन 21 कोचों में 2 एसी फर्स्ट क्लास, 5 एसी 2 टियर, 11 एसी 3 टियर, एक पैंट्री कार और दो लगेज जनरेटर कोच हैं. इस ट्रेन के ही रास्ते से सिकंदराबाद राजधानी, चेन्नई राजधानी एक्सप्रेस, बेंगलुरु राजधानी एक्सप्रेस, मडगांव राजधानी गुजरती है.

Leave a Comment