भारतीय रेलवे ने गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा कर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया है. हाल ही में भारतीय रेलवे ने दुनिया का सबसे बड़ा और लंबा प्लेटफार्म बनाया है और उसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. यह रेलवे प्लेटफार्म कर्नाटक में हुबली रेलवे स्टेशन है. इसका पूरा नाम श्री सिद्धारूढ़ स्वामी जी स्टेशन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्दी ही इस स्टेशन को देश के लिए समर्पित करने वाले हैं.

हुबली व्यापार में कर्नाटक का सबसे बड़ा क्षेत्र
हुबली को कर्नाटक में व्यापार का सबसे बड़ा क्षेत्र माना जाता है. इस वजह से यहाँ जब भी ट्रेनें आकर रूकती थीं तो भीड़ भाड़ कि वजह से काफी परेशानी होती थी. और यह स्टेशन शहर के बीचों बीच भी स्थित है. आपको बता दें हुबली स्टेशन पर पहले पांच प्लेटफार्म थे और अब इसमें तीन नए प्लेटफार्म और जोड़कर कुल संख्या 8 हो गई है. इस स्टेशन की लंबाई 1507 मीटर अर्थात ये स्टेशन डेढ़ किलोमीटर लंबा है. और अब इसे दुनिया का सबसे बड़ा और लंबा प्लेटफार्म का दर्जा मिल चुका है. इस प्लेटफार्म की लंबाई इतनी है कि दो ट्रेनों को एक ही प्लेटफार्म पर खड़ा किया जा सकता है. इस स्टेशन को 20.1 करोड़ की लागत में तैयार किया गया है.
गोरखपुर रेलवे स्टेशन को हुबली स्टेशन के बनने से पहले दुनिया का सबसे लंबा स्टेशन माना जाता था. लेकिन अब हुबली स्टेशन के निर्माण के बाद गोरखपुर रेलवे स्टेशन दूसरे नंबर पर आ गया है. आपको बता दें गोरखपुर की लंबाई 1366.33 मीटर है.