अंबानी परिवार को देश के रईस और मशहूर उद्योगपतियों में गिना जाता है. मुकेश अंबानी रिलायंस कंपनी के मालिक हैं. मुकेश अम्बानी की पत्नी नीता अम्बानी भी इस कंपनी की मालकिन हैं. उनके बेटे आकाश अंबानी और अनंत अंबानी अपने पिता के साथ अपने बिजनेस को सँभालते हैं. वही उनकी बेटी ईशा अंबानी अंबानी परिवार की लाडली बेटी है. ईशा अंबानी की शादी उद्योगपति आनंद पीरामल से हुई है.
उनकी शादी 12 दिसंबर 2018 को हुई थी और दोनों की शादी एक बिग फैट वेडिंग की. ईशा और आनंद पीरामल की शादी में बॉलीवुड के दिग्गज सितारे खाना परोसते हुए नजर आए थे. ईशा अंबानी नीता और मुकेश अंबानी की सबसे लाडली बेटी हैं. ईशा यूथ के लिए एक फैशन आइकन भी हैं. ईशा की तस्वीरें उनके फैंस को बहुत पसंद आती हैं. लेकिन आज के इस लेख में हम आपको ईशा अंबानी के बंगले के बारे में बताने जा रहे हैं जहां वह रहती हैं.

मुंबई के वर्ली में है ईशा अंबानी का बंगला
ईशा अंबानी का बंगला मुंबई के वर्ली में है. इनके इस घर में तीन बेसमेंट हैं. पहले में एक बगीचा, ओपन नियर स्विमिंग पूल और कमरे हैं. इनके घर की ऊंचाई की बात करें तो इनके घर 11 मीटर ऊंचा है.
आपको बता दें यह बंगला ईशा अंबानी को उनकी ससुर अजय पीरामल ने गिफ्ट में दिया था. ईशा और आनंद ने इस बंगले का नाम गुलिता रखा है. रिपोर्ट के अनुसार इसकी कीमत 452 करोड बताई जा रही है और यह 50000 वर्ग फुट में फैला है. इस घर की खासियत यह है कि यह 3डी तकनीक से बना है.
इस घर के दूसरे बेसमेंट में सर्विस और तीसरे में पार्किंग की सुविधा की गई है और इस घर को डायमंड की थीम पर सजाया गया है. आपको बता दें ईशा अम्बानी हाल ही में जुड़वा बच्चों की माँ बनी हैं. उन्होंने एक बेटे और एक बेटी को जन्म दिया है.
ईशा अंबानी का यह बंगला कैसा लगा कमेंट में हमे जरूर बताएं.
Add Comment