Home » Bollywood News » Jitendra Kumar : कोटा फैक्ट्री के जीतू भैया हैं लग्जरी कार और आलीशान घर के मालिक
Bollywood News

Jitendra Kumar : कोटा फैक्ट्री के जीतू भैया हैं लग्जरी कार और आलीशान घर के मालिक

Jitendra Kumar : ओटीटी की दुनिया में वेब सीरीज कोटा फैक्ट्री बहुत ही ज्यादा सफल सीरीज रही. इस सीरीज में जीतू भैया के किरदार से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले अभिनेता जितेंद्र कुमार को इससे काफी लोकप्रियता मिली. आज जितेंद्र कुमार का नाम ओटीटी प्लेटफार्म के बेहतरीन कलाकारों में गिना जाता है. एक शानदार अभिनेता होने के साथ-साथ जितेंद्र करोड़ों की दौलत के मालिक हैं. उन्होंने यह सब कुछ बहुत ही मेहनत से कमाया है. आज के इस लेख में जानते हैं जितेंद्र कुमार की कुल संपत्ति के बारे में.

आपको बता दें उनकी कमाई का मुख्य जरिया वेब सीरीज हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार जितेंद्र कुमार ने पंचायत वेब सीरीज के 8 एपिसोड के लिए चार लाख की रकम ली थी. इसके साथ ही वह बिंगो और बीमा देखो जैसे ब्रांड्स का विज्ञापन करके भी पैसा कमाते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार जितेंद्र कुमार की कुल कमाई 7 करोड़ के आसपास बताई जाती है.

Jitendra Kumar

Jitendra Kumar : मुंबई में खुद का आलीशान घर

उनके पास मुंबई में उनका खुद का एक बहुत ही आलीशान घर भी है जिसमें उनके आराम के हर एक चीज मौजूद है. जितेंद्र कुमार इस घर में अपने पूरे परिवार के साथ बड़े सुकून से रहते हैं.

जितेंद्र कुमार लग्जरी कारों के भी शौक़ीन है. उनके पास आलीशान घर के अलावा कई सारी गाड़ियां भी हैं. आपको बता दें जितेंद्र कुमार के पास मर्सिडीज़ बेंज ई-क्लास जिसकी कीमत 82.10 लाख है, मर्सिडीज-बेंज जीएलएस 350 डी जिसकी कीमत 88.18 लाख और टोयोटा फॉर्च्यूनर जिसकी कीमत 48.43 लाख है जैसी गाड़ियां हैं.

जितेंद्र कुमार अब तक कई वेब सीरीज अब नजर आ चुके हैं. उन्होंने कई फिल्मों में भी कुछ महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभायी हैं. जितेंद्र कुमार की सभी वेब सीरीज बहुत सफल रही हैं और उन्हें मिलियन्स में व्यूज मिले हैं. लेकिन उनकी सबसे बड़ी हिट कोटा फैक्ट्री रही. इस वेब सीरीज के बाद लोग उन्हें जीतू भैया के नाम से जानने लगे. फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान में वह आयुष्मान खुराना के साथ बहुत ही अहम् रोल में नजर आये. और उनके अभिनय को लोगों से काफी पसंद किया.