Home » Finance News » New FD Rates : 6 अप्रैल से तय हो जाएंगी नई एफडी रेट्स, मिलेगा 8% से ऊपर के ब्याज का तोहफ़ा
Finance News

New FD Rates : 6 अप्रैल से तय हो जाएंगी नई एफडी रेट्स, मिलेगा 8% से ऊपर के ब्याज का तोहफ़ा

New FD Rates : देश में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है और अभी तक इस महंगाई से कोई भी राहत नहीं मिली है. पिछले कई रेपो रेट की मीटिंग में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी दरों में भी बढ़ोतरी की है जिसकी वजह से फिक्स डिपाजिट की दरें भी बढ़ गई है साथ ही जो लोग लोन लेते हैं उनके लिए कर्ज के ब्याज की दरें भी बढ़ गई है. आपको बता दें एक बार फिर से भारत में रेपो रेट को लेकर बैठक शुरू होने वाली है. यह बैठक 3 अप्रैल से लेकर 6 अप्रैल के बीच होगी. इसके बाद कुछ ऐलान किए जा सकते हैं जिसके जरिए फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज की दरें और बढ़ सकती हैं और लोन लेने वाले लोगों के लिए भी मुश्किलें बढ़ सकती है.

आपको बता दें अगले वित्तीय वर्ष में मौद्रिक नीति समिति की मासिक मौद्रिक नीति समीक्षा के लिए आरबीआई की यह बैठक होंगी. केंद्रीय बैंक ने अपने बयान में कहा कि ब्याज दर तय करने के लिए समिति की पहली बैठक अगले वित्तीय वर्ष 2023-24 में 3 अप्रैल से 6 अप्रैल के बीच होगी और यह समीक्षा बैठक 3 दिन की होगी.

New FD Rates

New FD Rates : फिक्स डिपाजिट की ब्याज दरें बढ़ सकती हैं

अगर रेपो रेट में इजाफा होता है तो फिक्स डिपाजिट की ब्याज दरें बढ़ सकती हैं जिससे जो लोग बैंकों में निवेश के तौर पर पैसे डिपाजिट करते हैं उन्हें इस समय मिलने वाली ब्याज से ज्यादा ब्याज मिलनी शुरू हो जाएगी. आपको बता दें 7.5% की ब्याज दर से एक सामान्य निवेशक को किसी भी बैंक में यह दर आसानी से मिल जाती है और वरिष्ठ नागरिकों को यह ब्याज दर 8% की दर से हर बैंक में मिल जाती है.

अगर इन ब्याज दरों में इजाफा होता है तो सामान्य निवेशकों को ब्याज दर 8% तक मिल सकता है तो वहीं वरिष्ठ नागरिकों को यह 8.5% तक मिल सकती हैं.