Home » Govt Scheme » अब घर की छत पर मुफ्त में लगेंगे सोलर पैनल, उठाएं इस योजना का लाभ
Govt Scheme

अब घर की छत पर मुफ्त में लगेंगे सोलर पैनल, उठाएं इस योजना का लाभ

गर्मी का मौसम अब लगभग शुरू हो चुका है और गर्मी का मौसम शुरू होते ही बिजली की खपत भी ज्यादा होने लगती है. जब बिजली की जरूरत ज्यादा होती है तो बिल भी ज्यादा आता है. लेकिन आपको बता दें अगर आप चंडीगढ़ के निवासी हैं तो आपका बिजली का बिल आधा हो सकता है. चंडीगढ़ में इस समय प्रशासन लोगों के छतों पर मुफ्त में सोलर पैनल लगा रहा है जिसके द्वारा बिजली पैदा होगी और उससे बिल सरकार आधा वसूलेगी. साथ ही इसके साथ और भी कई सारी सुविधाएं भी सरकार दे रही हैं और इसका लाभ उठाने के लिए आप 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं.

चंडीगढ़ में सरकार मुक्त सोलर पैनल लगा रही है साथ ही उसके रखरखाव की 15 साल तक की जिम्मेदारी भी कंपनी ही उठाएगी. रिन्यूएबल एनर्जी साइंस एंड टेक्नोलॉजी प्रमोशन सोसायटी सोलर पैनल योजना को इस समय लोकप्रिय करने में लगी हुई है. इसके लिए चंडीगढ़ प्रशासन और एनजीओ के साथ मिलकर सरकारी संग्रहालय और आर्ट गैलरी में एक कार्यक्रम किया, जिसमें 50 रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने भाग लिया.

देवेंद्र दलाई सीआरएसटी के सीईओ हैं और उनका कहना है कि चंडीगढ़ प्रशासन का उद्देश्य सौर ऊर्जा की मदद से ज्यादा से ज्यादा बिजली का उत्पादन है. उन्होंने बताया कि कम से कम 5 किलो वाट का सोलर सिस्टम मुफ्त में लगाया जाएगा और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 31 मार्च तक किए जा सकते हैं.

सोलर पैनल

सोलर पैनल के लिए नहीं देना होगा पैसा

इस योजना के तहत कंपनी लोगों के घर की छतों पर सोलर पैनल लगाएगी और लोगों को कोई भी पैसा नहीं देना होगा. प्रशासन सब्सिडी के पैसे कंपनी के खाते में डाल देगा और घर में सौर ऊर्जा के द्वारा बिजली की सप्लाई शुरू हो जाएगी. मकान मालिक को सोलर बिजली के लिए सिर्फ 3.5 रुपये प्रति यूनिट देना होगा. इस समय सामान्य बिजली 5 से ₹6 यूनिट मिल रही है.

आपको बता दें सोलर ऊर्जा से मिली बिजली का बिल मकान मालिक को सारी उम्र नहीं देना है. जब कंपनी द्वारा जो पैसे लगाए गए हैं वह पूरे हो जाएंगे तो वह सोलर पैनल मकान मालिक का हो जाएगा और वह उसे मुफ्त इस्तेमाल कर पाएगा.

कंपनी छत पर जो पैनल लगाएगी उसकी 15 साल तक देखभाल भी करेगी. वो लोग भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं जो अपनी छतों पर 5 किलोवाट से ज्यादा की क्षमता वाला सोलर सिस्टम लगायेंगे. इसके लिए भी ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं.

About the author

Durga Pratap Rathore

में एक हिंदी कंटेंट राइटर हूँ | में इस वेबसाइट पर Entertainment, Sarkari Yojana & News के बारे में सटीक जानकारी अपडेट करता हूँ |

Add Comment

Click here to post a comment