Old Currency : देखिए पुराने सिक्के और नोट के जरिए कैसे होते हैं फ्रॉड, जाने क्या है मामला

Old Currency : बहुत से लोग अपनी नोटों और सिक्कों को बेचने के बारे में बातें करते हैं लेकिन आपको बता दें इन नोट और सिक्कों को बेचने की वजह से लोग लाखों रुपए गवा देते हैं और ठगी का शिकार हो जाते हैं. आपको बता दें अगर आपसे कोई भी डायरेक्ट संपर्क करता है तो आप उनकी बातों पर भरोसा ना करें. क्योंकि कोई भी सिक्का खरीदने वाला व्यक्ति आपसे बात नहीं करता, ना ही किसी को अपना नंबर देता है और ना ही कभी किसी से सीधे संपर्क करता है.अगर आप लोग अपने पुराने सिक्कों और नोटों को बेचना चाहते हैं तो इस लेख में सभी जानकारी बताई गई है. आप किस तरह से अपने सिक्कों और नोटों को बेच सकते हैं और उन पुराने नोट और सिक्कों का प्रयोग किस तरह किया जाता है.

अगर आप लोग अपने पुराने सिक्के और नोट बेचना चाहते हैं तो आपसे रजिस्ट्रेशन के नाम पर लाखों रुपए की ठगी हो जाती है. आपको बता दें अगर आपके पास कोई सीधे फोन करता है और आपसे पुराने सिक्के या नोट का फोटो मांगता है और इसके बाद आपसे यह कहा जाता है कि मैं आपसे यह सिक्का खरीद लूंगा तो आप उसकी बातों पर बिल्कुल भी भरोसा ना करें. अगर आपसे कोई सीधे संपर्क करता है तो यह समझ लीजिए कि वह एक फ्रॉड है. सीधे संपर्क करने के बाद वह आपसे बोलेगा कि मैं आपके नोट को लाखों में खरीद लूंगा और फिर रजिस्ट्रेशन के नाम पर आप से पैसे मांगे जाएंगे और आप ऐसे ही पलक झपकते लाखों पैसे गवा देंगे.

Old Currency

Old Currency : गंवा बैठेंगे पूरी संपत्ति

आपको बता दें नोट और सिक्के बेचने की ठगी इसी तरह से होती है जिसके बाद आप अपनी पूरी संपत्ति गंवा बैठेंगे. बिहार की रहने वाले शोभा कुमारी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था. उन्होंने बताया कि उनका लगभग ₹100000 का फ्रॉड हो गया था. उन्होंने रोते रोते हुए यह बताया कि मैं गरीब आदमी हूं और मेरा जिंदगी बर्बाद हो गया.

शोभा कुमारी ने इस बारे में पूरी जानकारी देते हुए बताया कि सबसे पहले हमारे पास कॉल आया जिसमें हम से यह कहा गया कि हम आपके पुराने नोट और सिक्के खरीदेंगे. उन्होंने कहा कि ठीक है मैं बेचने के लिए तैयार हूं. फिर खरीददार उनसे बोला कि आप अपने नोट और सिक्के हमारे व्हाट्सएप पर भेजिए. इस बात पर शोभा कुमारी ने यह कहा कि मेरे पास छोटा मोबाइल है तो मैं आपको नोट या सिक्के कैसे भेज सकती हूं. फिर फ्रॉड ने उनसे यह पूछा कि अच्छा यह बताइए कि कौन सा नोट और सिक्का है.

शोभा ने ये बताया कि हमारे पास पुराने जमाने के ₹1 वाले सिक्के हैं. तो फ्रॉड ने कहा ठीक है मैं आपसे ₹1 वाले सिक्के खरीद लूंगा और बदले में आपको ₹500000 दूंगा. शोभा ने लालच में आकर कहा ठीक है मैं आपको सिक्के दे दूंगी. खरीददार ने कहा आप अपना मोबाइल नंबर और पता लिखवा दीजिए जिससे हमारा कोई आदमी आकर उन सिक्कों को ले लेगा और यह कहकर फोन काट दिया.

Old Currency : यह है पूरा घटनाक्रम

शोभा ने बताया कि आधे घंटे के बाद फिर दोबारा उधर से फोन आया और वह बोला कि मैडम आप जो सिक्के और नोट बेचना चाहते हैं पहले उसको आपके लिए एक रजिस्ट्रेशन करना होगा और आपको हमारी कंपनी के अकाउंट में ₹20000 डालने होंगे तभी आप उनसे सिक्कों को बेच पाएंगे. इसके साथ ही उसने यह भी कहा कि आप इस बारे में जानकारी किसी को ना दे नहीं तो ये सिक्के ना तो बिकेंगे और आपके पास से चोरी हो जाएंगे क्योंकि वह लाखों के हैं.

शोभा ने लालच में आकर किसी को भी नहीं बताया और उसके पास छुपकर पैसे भेज दिए. इसके बाद 4 घंटे के बाद फिर एक फोन आता है जिसमें यह कहा जाता है कि आप का रजिस्ट्रेशन हो गया है और मैं पैसे खरीदने के लिए तैयार हूं. लेकिन आपको सेल्स टैक्स भी देना होगा इसके लिए आपको ₹40000 डालने होंगे. फिर उन्होंने अपने बैंक अकाउंट से पैसे उनके खाते में डाले. पहले 20000 और फिर 40000, लेकिन बात 500000 की थी तो उन्होंने वह भी डाल दिए.

₹40000 और डालने के बाद फिर ना तो खरीदार का कोई फोन आया और ना ही कोई आदमी उन सिक्कों को लेने आया. तब जाकर परिवार और मोहल्ले वालों को इस ठगी के बारे में पता चला और तब वह रोती हुई यह सब बात बताने लगी.

ज्यादातर लोगों को यह नहीं पता होता कि वह अपने सिक्के या नोट कैसे बेचे? इसलिए आज हम आपको इस बारे में भी बताने वाले हैं. आपको बता दें अगर आपके पास ₹5 का ट्रेक्टर वाला नोट है तो उसके बदले में आप ₹200000 तक कमा सकते हैं. शॉपक्लूज और मरुधर आर्ट्स जैसी कंपनी में पुराने सिक्कों को घर बैठे बेच सकते हैं. इसके अलावा coinbazzar.com के जरिए भी आप अपने नोट और सिक्कों को दे सकते हैं इसके बदले आपको अच्छे पैसे मिल जाते हैं और यह प्लेटफॉर्म पुराने सिक्कों की अच्छी कीमत देते हैं.

Leave a Comment