Bullet Train : उत्तर प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. होली के मौके पर रेल यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने गोरखपुर और अमृतसर के बीच में एक ख़ास ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. 05005 गोरखपुर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन 3 मार्च और 17 मार्च को गोरखपुर से दोपहर 2:40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 9:30 बजे अमृतसर पहुंचेगी. दूसरी दिशा से 05006 अमृतसर-गोरखपुर 4 मार्च, 11 मार्च और 18 मार्च को अमृतसर से दोपहर 12:45 पर प्रस्थान करेगी और अगले दिन गोरखपुर सुबह 8:50 पहुंचेगी. इस स्पेशल गाड़ी में सामान्य श्रेणी, एसी और स्लीपर डिब्बे होंगे. खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा जंक्शन, बुढ़वल, सीतापुर जंक्शन, सीतापुर सिटी, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर जंक्शन, यमुनानगर जगाधरी, अंबाला कैंट, लुधियाना जंक्शन, जालंधर सिटी और व्यास स्टेशन पर दोनों तरफ से आने वाली ट्रेनें इन स्टेशनों पर रुकेगी.

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पुनर्विकास परियोजना
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को इन सभी के बीच यह भी बताया कि मुंबई में सीएसएमटी पुनर्विकास परियोजना जिसकी कीमत 18000 करोड़ है का ठेका मार्च के मध्य तक दे दिया जाएगा. मुंबई के हर एक विभाग ने इस बात की मंजूरी दे दी है. उन्होंने बताया कि इससे कम जगह की समस्या का सामना करने से शहर में काफी जगह हो जाएगी और लोगों का आना जाना भी काफी आसान हो जाएगा. आपको बता दें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पुनर्विकास परियोजना कुछ सालों से सिर्फ कागजों पर ही थी. अडानी समूह और ऐसी ही 9 इकाइयां इस परियोजना को लेना चाहती थी. अश्विनी वैष्णव ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर भी इस बात का हमला करते हुए कहा कि उन्होंने सत्ता में रहने के दौरान विकास में कोई रुचि नहीं ली.
उन्होंने बताया कि एकनाथ शिंदे की सरकार बनने के बाद अहमदाबाद-मुंबई के बीच हाई स्पीड रेल जैसी परियोजनाओं का तेजी से विकास हुआ. उन्होंने यह भी बताया कि बुलेट ट्रेन के लिए 152 किलोमीटर तक खम्भे भी तैयार हो चुके हैं. वैष्णव ने अपना वंदे भारत ट्रेन का अनुभव साझा करते हुए बताया कि इंजीनियर वंदे भारत की 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ते हुए 220 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली ट्रेन का विकास अपने देश में करना चाहते हैं. उन्होंने इस बात का भी संकेत दिया कि वंदे भारत ट्रेन की प्रणाली का निर्यात भी किया जा सकता है. भारत रेलवे प्रौद्योगिकी का निर्यात अगले 3 साल में करना शुरू कर देगा.
Add Comment