Home » Indian Railway News » Railway Symbols : रेलवे की पटरी के किनारे सी/फा या डब्लू/एल का क्या होता है मतलब
Indian Railway News

Railway Symbols : रेलवे की पटरी के किनारे सी/फा या डब्लू/एल का क्या होता है मतलब

Railway Symbols : भारतीय रेलवे दुनिया के बड़े रेलवे नेटवर्क में शामिल है और रोजाना एक बड़ी संख्या में लोग रेलवे के द्वारा सफर करते हैं. रेल के द्वारा यात्रा करते समय आपने रास्ते में रेलवे के कई चिन्हों को देखा होगा पर शायद आप इन पर ध्यान नहीं देते होंगे. लेकिन आपको बता दें रेलवे द्वारा पटरी के किनारे बनाए ये चिन्ह सुरक्षित यात्रा के लिए बहुत ही अहम माने जाते हैं. हर एक चिन्ह का अपना ही अलग और बराबर का महत्व होता है. आइए आज रेलवे के कुछ ऐसे ही पांच चिन्हों के बारे में बात करते हैं.

स्पीड इंडिकेटर

रेल से यात्रा करते समय क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि पटरी के किनारे कई जगह पर स्पीड इंडिकेटर लगे होते है. सामान्य तौर पर तो इसे पीले रंग के एक त्रिभुज के आकार के बोर्ड पर लिखा जाता है. उस बोर्ड पर लिखी हुई स्पीड वह अधिकतम स्पीड होती है जो उस जगह पर सुरक्षित यात्रा के लिए जरूरी होती है.

W/L का मतलब

रेल द्वारा यात्रा करते समय यात्रियों को W/L का बोर्ड दिखाई देना बहुत ही आम बात है. रेलवे द्वारा सफर करने वाला शायद ही कोई ऐसा यात्री हो जिसकी नजर इस निशान पर ना पड़ी हो. आपको बता दें इस बोर्ड का यह मतलब होता है कि जब भी ट्रेन इलाके में पहुंचे तो ट्रेन का ड्राइवर हॉर्न जरूर दें.

Railway Symbols

सी/फा का मतलब

आपने पीले रंग के बोर्ड पर सी/फा लिखा हुआ देखा होगा. आपको बता दें यह और कुछ नहीं बल्कि W/L का हिंदी में अर्थ है. इसका मतलब होता है सिटी बजाओ/ फाटक.

क्रॉस का निशान

कई ट्रेनों के पीछे पीले रंग में ही क्रॉस का निशान बना होता है. पीछे आने वाली रेलगाड़ियों को इससे आगे खतरा होने के बारे में जानकारी मिल जाती है और रेलवे कर्मचारियों को भी इससे पता चल जाता है कि ट्रेन जा चुकी है.

T/P और T/G का मतलब

रेलवे लाइन के किनारे परT/P और T/G के बोर्ड लगे होते हैं. आपको बता दें T/P का मतलब होता है सवारी गाड़ियों के लिए स्पीड कम करना और T/G का मतलब होता है मालगाड़ी की गति के लिए. इस निशान को पीले रंग के एक गोल बोर्ड पर देखा जा सकता है.

About the author

Durga Pratap Rathore

में एक हिंदी कंटेंट राइटर हूँ | में इस वेबसाइट पर Entertainment, Sarkari Yojana & News के बारे में सटीक जानकारी अपडेट करता हूँ |

Add Comment

Click here to post a comment