Repo Rate : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से रिपो रेट में बढ़ोतरी कर दी गई है. इस बढ़ोतरी के बाद कई बैंकों ने अपनी ब्याज दरें भी बढ़ा दी हैं. एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एक्सिस और एसबीआई जैसी कई बैंकों ने अपने सेविंग अकाउंट, आरडी और फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है. 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि पर बैंक अलग-अलग ब्याज दरें दे रही है. वही नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों ने भी अपनी ब्याज दरें बढ़ा दी हैं.
आपको बता दें सुंदरम फाइनेंस लिमिटेड ने अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है. इस नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी ने 1 साल से लेकर 3 साल की अवधि पर वरिष्ठ नागरिकों और नॉन सीनियर सिटीजंस के लिए अलग-अलग ब्याज दरें निर्धारित की है जो कि 16 मार्च 2023 से लागू हो जाएंगी.

Repo Rate : 12 महीने के निवेश पर 7.45 प्रतिशत की ब्याज दर
नॉन सीनियर सिटीजंस के लिए 12 महीने के निवेश पर 7.45 प्रतिशत की ब्याज दर कर दी गई है. यह ब्याज दर पहले 7.20% थी. 2 साल से लेकर 3 साल की अवधि के लिए ब्याज दर 7.75% की रेट पर होगी.
दूसरी और सीनियर सिटीजन के लिए 1 साल के लिए ब्याज दर 7.95% मिल रही है जो पहले 7.70% थी. और 2 साल से लेकर 3 साल तक के लिए सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर 8% की दर पर मिलेगी.
Add Comment