Home » Quick News » School Admission : क्या 6 साल का होने पर ही बच्चे को मिलेगा क्लास 1 में एडमिशन? जानिए क्या है नियम
Quick News

School Admission : क्या 6 साल का होने पर ही बच्चे को मिलेगा क्लास 1 में एडमिशन? जानिए क्या है नियम

School Admission : खबर आ रही है कि स्कूल और हायर एजुकेशन में नई शिक्षा नीति 2020 लागू किये जाने के लिए नए नियम बनाए जा रहे हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा हाल ही में देशभर में क्लास 1 में एडमिशन के लिए बच्चों की उम्र को 6 साल तय किया गया है। जुलाई से क्लास 1 में एड्मिशन के लिए बच्चे कि उम्र 6 साल होनी चाहिए। सीबीएसई के पूर्व अध्यक्ष और नई शिक्षा नीति के सलाहकारों में रहे शिक्षाविद अशोक गांगुली ने कुछ सवालों के खास जवाब दिए हैं, जिससे पहली कक्षा में एडमिशन करवाने वाले पेरेंट्स को आसानी होगी।

कई पेरेंट्स इस बात से चिंतित हैं कि एडमिशन के समय उनके बच्चे की उम्र छह साल से कुछ महीने कम होगी तो क्या उसे एडमिशन नहीं मिल पायेगा। क्लास 1 में एडमिशन की उम्र छह साल तय कर दी गई है, इसका मतलब यह है कि छह साल या उससे अधिक उम्र के बच्चे को पहली कक्षा में एडमिशन मिलेगा।

School Admission

School Admission : अप्रैल सेशन में इस तरह मिलेगा दाखिला

कुछ स्कूलों में नया सेशन अप्रैल से शुरू हो जाता है, अगर एडमिशन के समय आपके बच्चे की उम्र दो या तीन महीने कम होती है और जुलाई में वह 6 साल का होने जा रहा है तो उसे एडमिशन मिल जाएगा। बच्चे को अप्रैल सेशन में स्कूल में दाखिला मिल जायेगा। हालांकि एज लिमिट में दो या तीन महीने से ज्यादा अंतर नहीं होना चाहिए।

नई शिक्षा नीति के अनुसार प्री स्कूल से कक्षा 2 तक के स्टूडेंट्स के लिए पूरा लर्निंग पैकेज तैयार किया गया है। बच्चे के ओवरऑल डेवलपमेंट को ध्यान में रखते हुए प्री स्कूल लर्निंग का भी काफी महत्त्व है। नई शिक्षा नीति में हर उम्र के बच्चे के हेतु कुछ न कुछ तैयार किया गया है।

About the author

Durga Pratap Rathore

में एक हिंदी कंटेंट राइटर हूँ | में इस वेबसाइट पर Entertainment, Sarkari Yojana & News के बारे में सटीक जानकारी अपडेट करता हूँ |

Add Comment

Click here to post a comment