शार्दुल ठाकुर और मिताली पारुलकर बंधे शादी के बंधन में

शार्दुल ठाकुर भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हैं. शार्दुल ठाकुर की उम्र 31 साल है. बीते सोमवार को शार्दुल मिताली के साथ सात फेरों के बंधन में बंध गए. उन्होंने मिताली पारुलकर के साथ मुंबई में पारंपरिक तरीके से सात फेरे लिए. शार्दुल और मिताली ने मराठी रीति रिवाज से शादी की. शार्दुल और मिताली की शादी की पहली तस्वीर हाल ही में सामने आई है. इस समय उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. शार्दुल अपने हल्दी और संगीत समारोह में भी काफी मस्ती करते हुए दिखाई दिए थे. उनके साथ श्रेयस अय्यर और रोहित शर्मा जैसे क्रिकेटर भी इस समारोह में उनके साथ नजर आए.

आपको बता दें शार्दुल और मिताली ने साल 2021 में 29 नवंबर को एक निजी समारोह में सगाई की थी. उनकी सगाई समारोह में उनके करीबी लोग ही शामिल हुए थे. उनकी सगाई का वेन्यू मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का मनोरंजन केंद्र था.

शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ठाकुर का क्रिकेट करियर

शार्दुल के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2017 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था. शार्दुल भारत के लिए अब तक 34 वनडे 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय और आठ टेस्ट मैच खेल चुके हैं. शार्दुल के नाम 621 रन और 99 इंटरनेशनल विकेट हैं. टेस्ट मैच में 3 और वनडे में उन्होंने 1 अर्धशतक लगाया है.

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार शार्दुल के बारे में तो हर कोई जानता ही है लेकिन मिताली पारुलकर जो उनकी पत्नी बन चुकी हैं उनके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं. मिताली पारुलकर एक बेकिंग बिजनेस चलाती हैं. मिताली का मुंबई के ठाणे में ऑल द बेक्स नाम का उनका एक स्टार्टअप है जिसे वो चलाती हैं. मिताली को सोशल मीडिया काफी पसंद है लेकिन लाइमलाइट में रहना उन्हें पसंद नहीं है. मिताली के सोशल मीडिया अकाउंट की बात करें तो इंस्टाग्राम पर उनके 5 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं लेकिन उनका इंस्टाग्राम अकाउंट निजी है और उनके अकाउंट को परिवार के लोग या करीबी दोस्त ही फॉलो कर सकते हैं.

साल 2023 शुरू हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन अब तक तीन भारतीय क्रिकेटर शादी कर चुके हैं. केएल राहुल और स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल शार्दुल से पहले शादी के बंधन में बंध चुके हैं.

Leave a Comment