सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इवेंट के दौरान अपनी पत्नी को लेकर कही ऐसी बात, सुनकर हो जायेंगे हैरान

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और कुछ दिन पहले ही इस कपल ने शादी रचा ली है. कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने राजस्थान के जैसलमेर में एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए और शादी के बंधन में बंधे. इसके बाद उन्होंने मुंबई और दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी रखी.

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. उनकी तस्वीरों और जोड़ी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. अभी हाल में ही सिद्धार्थ मल्होत्रा एक ब्रांड इवेंट में नजर आए और शादी के बाद सिद्धार्थ का यह पहला इवेंट था. इस इवेंट में उन्होंने अपनी पत्नी को लेकर एक ऐसी बात कही जिसे सुनकर कियारा भी शर्म से लाल हो जाएंगी. आइए जानते हैं.

सिद्धार्थ मल्होत्रा

आखिर ऐसा क्या कहा सिद्धार्थ मल्होत्रा ने

आपको बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा एक ब्रांड के परफ्यूम लांच पर नजर आए थे. इस लॉन्च में सिद्धार्थ मल्होत्रा सफेद रंग के सूट में बहुत हैंडसम लग रहे थे. परफ्यूम्स के बारे में बात करते हुए सिद्धार्थ ने बताया कि उनके पास रात और दिन के लिए अलग-अलग परफ्यूम हैं. इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी कियारा से संबंधित कुछ ऐसा कहा कि जिसे सुनकर लोग भी दंग रह गए.

परफ्यूम लांच के इस इवेंट पर सिद्धार्थ अपने परफ्यूम कलेक्शन के बारे में बताते हुए कहते हैं कि इस परफ्यूम को उनको वह आपने नाइट कलेक्शन में जोड़ने वाले हैं. और उन्हें यह पूरी उम्मीद है कि उनकी पत्नी को उनके ऊपर यह परफ्यूम रात को अच्छा लगेगा. सिद्धार्थ मल्होत्रा द्वारा कही गई इस बात का वीडियो इस समय काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सिद्धार्थ मल्होत्रा के करियर की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म मिशन मजनू रिलीज हुई है. इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंधाना भी नजर आई थी. सिद्धार्थ की इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया है और उनके अभिनय की सराहना की है.

वहीं कियारा आडवाणी की बात करें तो वह इस समय अपने करियर की ऊंचाइयों को छू रही हैं. कियारा इस समय फिल्मों के लिए पहली पसंद बनी हुई है. उन्होंने साल 2022 में कई हिट फिल्में इंडस्ट्री को दी हैं. अभी भी उनके पास कई फिल्मों के प्रोजेक्ट है.

Leave a Comment