फिल्म गदर 2 में सनी देओल की बहू बनेंगी यह खूबसूरत अभिनेत्री

बॉलीवुड फिल्म ग़दर साल 2001 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था. अनिल शर्मा द्वारा बनाई गई इस फिल्म की सफलता को देखकर अब इस फिल्म का दूसरा भाग गदर 2 रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस फिल्म का निर्देशन भी अनिल शर्मा ने ही किया है. उत्कर्ष शर्मा इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे के किरदार में नजर आएंगे और सिमरत कौर सनी देओल की बहू के किरदार में दिखाई देंगी. आज के इस आर्टिकल में हम आपको सिमरत कौर के बारे में बताने जा रहे हैं.

सिमरत कौर का जन्म 16 जुलाई 1997 को हुआ था. सिमरत कौर पंजाबी परिवार से संबंध रखती हैं और इनका पूरा नाम सिमरत कौर रंधावा है.. इनका जन्म मुंबई में हुआ था. इन्होने मुंबई के डॉन बॉस्को इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस में स्नातक की पढ़ाई की है. सिमरत कौर रंधावा सुपरहिट पंजाबी गाने बुर्ज खलीफा के साथ-साथ और भी कई पंजाबी म्यूजिक एल्बम्स में नजर आ चुकी हैं.

गदर 2

गदर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू

सिमरत की करियर की बात करें तो इंहोने साल 2017 में तेलुगू रोमांटिक ड्रामा फिल्म प्रमोथो मी से अपना करियर शुरू किया था. फिल्म गदर 2 से सिमरत बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म में इनका किरदार काफी मुख्य है. सनी देओल अपने बेटे के प्यार और बहू को लेने के लिए इस फिल्म में पाकिस्तान जाते हैं और वहां गदर मचाते हैं. जिससे यह कहा जा सकता है कि इस फिल्म में पूरी लड़ाई सिमरत को लेकर ही है. सिमरत सोशल मीडिया पर काफी जाना माना नाम है. इंस्टाग्राम पर उनके 7.9 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. अब देखना ये है कि इस फिल्म में अपने किरदार से सिमरत लोगों का दिल जीत पाती हैं या नहीं.

अगर उत्कर्ष शर्मा की बात करें तो उन्होंने फिल्म ‘जीनियस’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उत्कर्ष बहुत ही जाने-माने निर्देशक अनिल शर्मा के बेटे हैं.

Leave a Comment