आज प्रधानमंत्री जारी करेंगे पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाभार्थी किसानों के खाते में आज इस योजना की राशि रिलीज की जा रही है. इस योजना में जो किसान रजिस्टर्ड हैं उनके खाते में 2000 रुपये की राशि जारी की जाएगी. अगर आप भी पीएम किसान योजना का इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत काम आने वाली है.

पीएम किसान योजना की 13वीं क़िस्त से जुड़े इवेंट को लेकर आपके मन में काफी सारी बातें आ रही होंगी. इस कार्यक्रम को आप ऑनलाइन देख सकते हैं या फिर मोबाईल ऐप की मदद से भी इस कार्यक्रम को देखा जा सकता है. तो आइए हम आपको इस इवेंट के बारे में कुछ जानकारी देने जा रहे हैं.

पीएम किसान योजना

इस तरह करें इवेंट का स्टेटस चेक

सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट से पीएम किसान मोबाइल ऐप को डाउनलोड करें.

इस ऐप को गूगल प्ले से भी डाउनलोड किया जा सकता है.

ऐप को डाउनलोड करने के बाद आप इसे खोलेंगे. यहां पर आपको बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करना होगा.

इसमें जब आप अपनी सभी डिटेल्स को भरेंगे तो आप इवेंट का स्टेटस चेक कर सकते हैं.

वेबसाइट की मदद से इस तरह करेंचेक

सबसे पहले इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर आप विजिट करें.

इसके बाद इसके होम पेज पर ‘बेनिफिशियरी स्टेटस’ नाम के टैब पर क्लिक करें.

यहां आपको ‘गैट डाटा’ पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको इवेंट की सारी डिटेल्स आपकी स्क्रीन पर दिख जाएँगी.

कहां हो रहा है 13वीं क़िस्त का ये इवेंट

पीएम किसान योजना की तेरहवीं किस्त का इवेंट कर्नाटक में होने जा रहा है. इस इवेंट को आप अपने घर बैठकर लाइव भी देख सकते हैं और इच्छुक यूजर https://lnkd.in/gU9NFpd पर भी लाइव देख सकते हैं.

आपको बता दें कि इस योजना की 11वीं किस्त बीते साल मई में रिलीज की गई थी और बारहवीं किस्त अक्टूबर में रिलीज की गई थी. मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर के डाटा के अनुसार इस योजना के तहत 2.25 लाख करोड़ का फंड अब तक किसानों के लिए जारी किया जा चुका है. इस योजना से देश के 11 करोड़ किसान परिवारों को मदद मिली है.

Leave a Comment