क्रिकेटर ऋषभ पंत और बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के रिलेशनशिप की खबरें सुर्खियों में बनी रहती है। कुछ साल पहले इन दोनों के रिलेशनशिप की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी। उसके बाद जब उर्वशी का इंटरव्यू हुआ तो उन्होंने बताया कि ऋषभ पंत ने उन्हें 17 बार फोन किया है। इस बयान का जवाब ऋषभ पंत ने एक स्टोरी अपलोड करते हुए दिया और लिखा कि “झूठ की भी एक सीमा होती है मेरा पीछा छोड़ दो बहन”। इस बयान के बाद भी उर्वशी रौतेला ने अपनी क्रियाएं चालू रखी जिससे कि लोग उनका नाम ऋषभ के साथ जोड़ते रहे।
पत्रकार ने पूछा यह सवाल
इस समय ऋषभ पंत से जुड़ा हुआ उर्वशी रौतेला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हवा की तरह फैल रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पत्रकार उर्वशी से पंत से जुड़े हुए सवाल पूछे जा रहा है। पत्रकार ने पूछा कि क्या आपकी क्रिकेटर ऋषभ से कोई बात हुई है या आपके पास उनका कोई मैसेज आया है ? उर्वशी ने पत्रकार के सवाल को ठीक से सुन तो लिया पर इसका सही और ठीक जवाब नहीं दिया। इस बात को काटते हुए उर्वशी टीआरपी की बात करने लग गयी। उर्वशी ने पत्रकार से कहा कि आप अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए मुझसे इस तरह के सवाल कर रहे हैं लेकिन मैं भी आपकी टीआरपी बढ़ने नहीं दूंगी।

कुछ समय पहले ऋषभ पंत का हुआ था एक्सीडेंट
जैसा कि आपको पता है साल 2022 में 30 दिसंबर को ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया था। यह हादसा रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास मोड़ पर हुआ था। इस एक्सीडेंट में ऋषभ पंत बहुत बुरी तरीके से जख्मी हो गए थे इसलिए उन्हें फौरन दिल्ली एम्स में भर्ती कर दिया गया लेकिन ज्यादा दिन तक वह देहरादून में ही अपना इलाज करवाते रहें। इसके बाद यह मुंबई के धीरूभाई कोकिलाबेन अस्पताल में अपना इलाज करवाने के लिए शिफ्ट हो गए, लेकिन ख़ुशी की बात यह है कि अब ऋषभ पंत धीरे-धीरे सही हो रहे हैं।
ऋषभ पंत का करियर
अब तक के सफर में ऋषभ भारत के लिए 66 टी-20 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 22.43 की औसत से 987 रन बनाए और एक दिवसीय क्रिकेट के दौरान उन्होंने 30 मैचों में 34 की औसत से 865 रन अपने नाम किए। टेस्ट मैच के दौरान ऋषभ पंत में एक अलग ही जोश देखा जाता है। यह अब तक भारत के लिए 31 मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 43.33 की औसत से 2123 रन बनाए हैं।
Add Comment