World Records : धरती की सबसे खुशहाल जगह की यात्रा कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

World Records : आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं है जिसे कोई चिंता ना हो. कोई व्यक्ति अपनी पढ़ाई के लिए परेशान है, कोई करियर के लिए तो किसी को अपने परिवार की फ़िक्र है. और उनकी समस्या उनके चेहरे पर साफ नजर आती है. लेकिन आज की इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं जो हमेशा खुश रहता है और मुस्कुराता रहता है. उसके चेहरे पर कभी मायूसी नहीं दिखती. इस व्यक्ति को दुनिया का सबसे खुशहाल इंसान कहा जा रहा है. और उसने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया है.

इस शख्स का नाम जेफ़ रिट्ज है. जेफ़ रिट्ज अमेरिका के कैलिफोर्निया के रहने वाले हैं. वह वायु सेना के रिटायर्ड अधिकारी हैं. इन्होंने 2995 दिनों तक डिज्नीलैंड की यात्रा की है और यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. आपको बता दें कि डिज्नीलैंड को धरती पर सबसे खुशहाल जगह कहा जाता है. जेफ़ ने अपनी यह कहानी इंस्टाग्राम पर शेयर की ओर उन्होंने अपना नाम गिनीज बुक में दर्ज होने पर सोशल मीडिया पर खुशी जताई है. उन्होंने बताया कि साल 2012 में जनवरी के महीने में उन्होंने कैलिफ़ोर्निया में पार्कों का दौरा शुरू किया था. तब वहां पर वे बेरोजगारी के दिनों में रहते थे. उन्हें ऐसा लगता था कि पार्क में जाने से इंसान अपने गमों को भूल जाता है और इसलिए वह रोज वहां जाते थे और बाद में वह रात में भी वहां रहा करते थे.

World Records

World Records : गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह बनाई

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कर पिछले हफ्ते गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा मुझे संपर्क किया गया और आज उन्होंने अपनी वेबसाइट पर मेरी कहानी पोस्ट की. उन्होंने बताया कि मेरे एडवेंचर ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह बनाई है. डिज्नीलैंड की लगातार यात्राओं के लिए मेरा नाम आधिकारिक तौर पर वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. और वह अपनी इस उपलब्धि पर बहुत खुश हैं. न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने एक दशक में सबसे ज्यादा खुशहाल रहने का भी रिकॉर्ड बनाया है.

जेफ़ की उम्र 50 वर्ष है और उन्होंने अपनी प्रेमिका के साथ कैलिफ़ोर्निया के हंटिंगटन बीच से ये यात्रा शुरू की थी. उस समय दोनों ही बेरोजगार थे और उन्होंने यह सोचा कि साल में हर दिन थीम पार्क में जाना बहुत ही ज्यादा मजेदार होगा. उसके बाद उन्होंने साल 2017 में लगातार दो हजार यात्राएं की और उसके बाद वह पहली बार चर्चाओं में आए. साल 2020 में जब कोरोना महामारी पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रही थी तब उनकी यह यात्रा थम गई. क्योंकि कोरोना वायरस के दौरान सभी ऐसी जगहों को बंद कर दिया गया था.

Leave a Comment